How to learn to play FREEFIRE? : FREEFIRE कैसे खेलना सीखे?

किसी भी GAME को देखकर यह लगता है की काश हम भी इस खेल पाते।
लेकिन आजकल PUBG और FREEFIRE जैसे BATTLE PLAYGRUND GAME का काफी क्रेज चल रहा है इसी लिए हर कोई यह गेम को खेलना पसंद करता है।
लेकिन जब भी कोई व्यक्ति इन गेम को खेलना शुरू करता तो उसके दिमाग में यह सवाल आता है की कैसे FREEFIRE और PUBG खेला जाये। 
 
FREEFIRE कैसे खेलना सीखे?


इस सवाल का जबाव इस पोस्ट मिलने वाला है
दोस्तों में भी एक FREEFIRE और PUBG PLAYER हूँ इसी लिए में अपने पर्सनल एक्सपेरिएंस से बता सकता हूँ और में इन गेम को 2018 से खेल रहा हूँ।
हमारे साथ बने रहे तो चलिए शुरू करते है 

How to learn to play FREEFIRE? : FREEFIRE कैसे खेलना सीखे?

दोस्तों यदि आप एक नए प्लेयर है FREEFIRE और PUBG के तो यह पोस्ट आपके लिए है
दोस्तों आपने इन गेम से समबन्दित काफी YOUTUBE पर VIDEO देखी होगी। लेकिन उन सभी VIDEO को देखने से कुछ नहीं होता जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे तब तक उन सभी VIDEO में PROLEVAL का GAME PLAY दिखाया जाता है लेकिन आप कोई PROPLAYER नहीं हो इसीलिए आप VIDEO को देखकर केवल और केवल महसूस कर सकते है और आपको यह भी महसूस होगा की आप PROPLAYER बन चुके हैं यह एक मोटिवेशन की तरह होता है जबतक देखते है तब तक हम कुछ भी कर सकते है कुछ समय बाद मोटिवेशन गायब हो जाता है जैसे की गधे के सींग
लेकिन सबसे ज्यादा अपने आप से जो सीख सकते हैं वह किसी के कहने और देखने से नहीं सीख सकते हैं। इसलिए मेरे पर्सनल ओपिनियन रहेगा की यदि कोई नया व्यक्ति इन गेम को खेलना शुरू कर रहा है तो वह अपने परक्टिस पर फोकस दे और अपने गेम के खेलने के अंदाज को सही करता रहे यदि ऐसा कोई करता है तो वह कुछ दिनों में खेलना सीख जायेगा।
यदि गेम के Guns और Attachment के लिए Youtube Video को देख सकते हैं। जिससे आपका गेम को खेलने में काफी सुधार करेगा। 
 
इन सभी स्टेप्स को सही तरीके से इस्तमाल किया जाये तो आप जल्दी गेम के बारे में और खेलना दोनों ही सीख जायेगे।

धन्यवाद !!!


AB Vinayak

Hello My name is AB Vinayak And I have been working in the online industry for the last 3 years and with this I also run my blog website, where I share my personal experiences and at the same time I provide content related to the information that all your work Has Thank you

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم