पोलार्ड की तूफानी बल्लेबाजी ने अकीला धनजय के 1 ओवर में उड़ाए 6 छक्के
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीज हो रहे T-20 मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने अकीला धनजय के 1 ओवर में 6 छक्के खाये और उन्होंने 11 गेंद में 38 रन की पारी खेली।
कीरोन पोलार्ड ने अकीला धनजय की 6 गेंद में 6 छक्के लगाए और इससे पहले भारत के बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी 6 छक्के 1 ओवर में लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। सवाल यह है की कीरोन पोलार्ड ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ पाया इसका जवाव है नहीं क्युकी युवराज सिंह का रिकॉर्ड 50 लगाने का है युवराज सिंह ने 12 गेंद में 52 की पारी खेली थी जोकि उस समय T-20 का विश्वकप चल रहा था। लेकिन कीरोन पोलार्ड ने 11 गेंद में 38 रन की पारी खेली है।
अकीला धनजय की हैट्रिक
श्रीलंका के गेंदबाज अकीला धनजय ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुइस क्रिस गेल और निकोलस पोर्न का विकेट को लेकर हैट्रिक लगाई जिससे वेस्टइंडीज को एक समय परेशानी में डाल दिया था।