KOL VS SRH FULL HIGHLIGHT
KOL VS SRH FULL हाईलाइट मैच का हाल:
कोलकाता और हैदराबाद के बीच हुए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये और कोलकाता की टीम के सामने20० ओवर में 143 रन का लक्ष्य दिया जो कोलकाता की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन 18 ओवर में बनाकर इस साल के आईपीएल 2020 के पहले जीत हांसिल की।
हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाये कैसे:
हैदराबाद की टीम ने निर्धारित २० ओवरों में १४२ रन ४ विकेट के नुकासन पर बनाये। हैदराबाद की टीम ने पॉवरप्ले की शुरूआती ६ ओवर में ४० रन १ विकेट के नुकसान पर बनाये। और हैदराबाद की टीम ने अपना पहला विकेट २४ रन पर गवाह दिया। जो हैदराबाद की टीम के लिए काफी ख़राब साबित हुआ।
हैदराबाद हैदराबाद की टीम की ओपिंग बल्लेबाजों ने कुछ खास इस मैच में नहीं कर सके। हैदराबाद का पहला विकेट जोनी बैर्स्तोव के रूप में हैदराबाद की टीम को झटका लगा। जिससे हैदराबाद की टीम की रन की गति थोड़ी धीमी हो गई। जिसकी बजह से हैदराबाद की टीम शुरूआती पॉवरप्ले के ६ ओवर में ४० रन बना सक।