PUBG और FREEFIRE को लेकर काफी लोगो के दिमाग में यह सवाल तो निश्चित ही है क
इन GAMES में से सबसे अच्छा गेम कौन-सा है?
आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं।
यदि आप एक GAMER हैं तो आपको पता होगा की आजकल BATTLEGROUND GAMES का काफी क्रेज है इसीलिए यह सवाल हर किसी के दिमाग में आता है और आये भी क्यों नहीं क्युकी जंहा ज्यादा मात्रा में लोगो होते हैं वंहा अक्सर ऐसे सवाल मिलते रहते हैं।
दोस्तों में भी एक GAMER हूँ लेकिन मुझे दोनों ही GAMES काफी पसंद हैं इसीलिए में अपने पर्सनल एक्सपेरिएंस से बता सकता हूँ और में यह GAMES 2018 से खेल रहा हूँ और मैंने काफी इन GAMES के अपडेट देखे हैं तो चलिए चलते हैं
आज के सवाल के तरफ
दोस्तों पहले हम FREEFIRE GAME के बारे में बात करने वाले हैं
दोस्तों FREEFIRE GAME सिंगापूर में बनाया गया है FREEFIRE को बनाने वाली कंपनी GARENA है। इस GAME को 20 नवम्बर 2017 को बीटा- वर्शन में रिलीज किया गया था इसके बाद FREEFIRE को 4 दिसम्बर 2017 को फुल वर्शन में रिलीज किया थाी इसके बाद यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध करा दिया।
इस GAME ने 50 लोगो होते हैं और जिसमे से कोई एक जीतता है उसे बूयाह (BOOYAH) मिलता है इस GAME में आप सिंगल, दो लोगो के साथ, और 4 लोगो के साथ भी खेल सकते हैं। इस GAME में पहले केवल दोनों MAP थे बरमूडा और पोरगेटरी और वर्तमान में अब 3 मैप दिए जाते हैं बरमूडा, पोरगेटरी, और कलाहारी जिसे कोई भी बड़ी आसानी से खेल सकता है और इसमें अब ट्रैंनिंग मोड और क्लैश स्क्वाड मोड भी हैं। ट्रैंनिंग मोड में आप परक्टिस कर सकते हैं और जब आपकी अच्छी परक्टिस हो जाती है तो आप अच्छा खेल सकते हैं जिससे दुसरे लोगो को मरने में आसानी हो जाती है।
और क्लैश स्क्वाड मोड में आप अपने 4 लोगो की टीम के साथ खेल सकते हैं।
और इस GAME में काफी CHARACTER भी हैं और जिससे हम अपने GAMEPLAY में और भी प्रदर्शन कर सकते हैं। और यंहा पर बहुत सारी गन्स भी मिलती हैं और सबसे अच्छी बात यह है की यंहा पर GUNS की EXTRA पावर के साथ स्किन भी मिलती है जिससे हम लोगो को जल्दी से ख़त्म कर सकते हैं।
तो चलिए PUBG GAME की तरफ चलते हैं
PUBG GAME काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाले GAMES में से एक GAME है और अब PUBG GAME इंडिया के सर्वर में बंद है इसके बाद भी PUBG GAME इंडिया में VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ) का इस्तमाल करके PUBG GAME का आनंद लेते हैं इससे हम अनुमान लगा सकते हैं की PUBG GAME को काफी इंडिया में खेला जाता है।
PUBG GAME कहा का है किसने बनाया था ?
PUBG GAME साउथ कोरिया की कंपनी ने बनाया था PUBG GAME सबसे पहले PC (PERSONAL COMPUTER) के लिए बनाया गया था और इसके बाद PUBG GAME को CHAINA (चीन ) की TENCENT GAME कंपनी द्वारा मोबाइल के लिए बनाया गया था
PUBG GAME को बनाने वाले व्यक्ति का नाम Brendan Green था।
PUBG GAME को 2017 में लांच किया था PUBG GAME के लांच होते ही इस गेम ने काफी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे PUBG GAME को सबसे पहले PC और XBOX प्लेटफॉर्म के लिए लांच किया गया था लेकिन इस गेम को काफी लोगो तक पहुंचाने के लिए यह सब काफी नहीं था इसी लिए इसकी लोकप्रियता को देखकर इस मोबाइल के लिए भी लांच भी कर दिया और इस GAME को PUBG MOBILE के नाम से जाना जाता है यह GAME काफी ज्यादा लोगो के द्वारा ज्यादा खेला जाने लगा। PUBG GAME में 4 MAP हैं एरांगेल, मीरामार, सनहक, और वीकेण्डी होते हैं। और अब इसमें काफी मैप भी जोड़ दिए जाते हैं जिससे यह GAME और भी इंट्रेस्टिंग हो जाता है। PUBG MOBILE ,में 100 लोगो होते हैं जिसमें जो भी जीतता है उसे चिकिन डिनर (chicken dinner) मिलता है इस GAME को सिंगल, 2 लोगो के साथ, और 4 लोगो की टीम के साथ खेल सकते हैं और इसमें अपने टीम के प्लेयर के साथ बात भी कर सकते हैं। जिससे यह GAME काफी ज्यादा इंस्ट्रस्टिंग हो जाता है।
अब इस PUBG MOBILE का नया VERSION आ गया है जिससे PUBG LITE के नाम से जाना जाता है जिसमे 60 PLAYER होते हैं और इसका MAP भी बड़ा नहीं होता है। और इस GAME में हम GUNS की स्किन ले सकता हैं लेकिन इन GUNS में कोई EXTRA POWER नहीं होती है और कपडे भी खरीद सकते हैं जिसके लिए हमें UC के जरूर पड़ती है।
दोनों GAME के बारे में COMPARE
FREEFIRE GAME एक काफी ज्यादा महगा GAME है इसमें हर किसी को खरीदने के लिए डायमंड के जरूरत पड़ती है और EVERY MONTH को ELITE PASS आता रहता है और उसमे CHARACTER के COSTUME मिलते हैं और इसके बाद भी LUCKROYLE में काफी कपडे आते हैं जिसमे सबसे ज्यादा पैसे के डायमंड वेस्ट होते हैं। FREEFIRE GAME TOTALLY पैसे का GAME है।
लेकिन इस GAME के काफी कम स्पेस में ग्राफ़िक्स बहुत ही अच्छे हैं।
लेकिन वंही PUBG GAME की बात करे तो PUBG GAME में भी कुछ ऐसा ही है
इसमें आपको UC COIN की जरूरत पड़ती है यंहा पर 800 रुपये में आपको 600 UC COIN मिलते हैं जिससे आप ROYAL PASS खरीद सकते हैं।
और ग्राफ़िक्स के बारे में बात करे तो ग्राफ़िक्स भी काफी अच्छे हैं लेकिन एक प्रॉब्लम है इस GAME के लिए काफी स्पेस के जरूरत पड़ती है क्युकी यह GAME लगभग 2GB का है और इसके DOWNLOAD होते ही यह GAME करीब 2.5GB का हो जाता है और इस गेम को आप कम RAM वाले PHONE में नहीं खेल सकते हैं। इसीलिए PUBG GAME ने PUBG LITE को लांच किया है।
लेकिन इन दोनों GAME को खेलने के बाद यह पता चलता है की दोनों ही अपनी-अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देते हैं।
PUBG GAME रियल लाइफ से रेलेटेड है लेकिन वंही FREEFIRE GAME के COSTUME को देखकर लगता है की वह ROYAL GAME है
best freefire
ردحذف