नमस्कार दोस्तों
आज मैं आपको एक ऐसी टॉपिक के बारे में बात करने वाला हूं जिसके बारे में काफी लोगों ने पढ़ा होगा देखा होगा और इस पर इस एक्सपेरिमेंट भी करा होगा जिसका नाम है Instagram Reel पर देखने वालों की संख्या कैसे बढ़ाएं आप में से कुछ लोगों ने इस पर काफी सारे Reel देखे होंगे और काफी सारे कंटेंट पड़े होंगे लेकिन यदि आप हमारे साथ अंत तक बने रहते हैं तो आपको कुछ ना कुछ नया सीखने को अवश्य मिलेगा और इसी के साथ आप एक्सपेरिमेंट भी अपने Instagram अकाउंट पर करते हैं तो तो आपको Instagram Reel को देखने वालों की संख्या को बढ़ा सकते हैं
तो चलिए बिना कुछ देरी किए हुए टॉपिक की तरफ चलते हैं
दोस्तों हम सबसे पहले Instagram Reel के बारे में बात करेंगे
दोस्तों आजकल आपने यदि Instagram का इस्तेमाल किया है तो आपको 15 सेकंड 30 सेकंड के छोटी छोटी Clips देखी होगी जिसे हम Instagram की Reel कहते हैं तो दोस्तों Instagram की Reel को देखकर आपको एक दिमाग में सवाल तो अवश्य उठता होगा कि यह तो TikTok की हुबहू कॉपी है
TikTok की जगह Instagram ने Reel का फीचर क्यों निकाला ?
दोस्तों हम बता दें TikTok ने 15 सेकंड और 30 सेकंड के छोटे-छोटे Clips की Reel का फीचर सबसे पहले निकाला था और यह फीचर लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हो गया की TikTok रातों-रात ट्रेंड में आ गया और इन छोटी-छोटी Reel को देखने वालों की संख्या बहुत ही अधिक हो गए और वही छोटी-छोटी Reel को बनाने वालों की संख्या भी बहुत अधिक संख्या में हो गई जिसमें से कुछ Reel बनाने वाले बहुत अधिक पॉपुलर हो गए और कुछ लोग अभद्र Reel बनाकर TikTok का नाम खराब करने लगे और इसके कुछ दिन बाद TikTok चाइना की कंपनी का बनाया हुआ एक ऐप होने के कारण इसे बंद कर दिया गया और इसके बाद इंस्टाग्रा Reel का फीचर जोड़ दिया जिससे लोगों के बीच TikTok ना होने का कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा और इसीलिए Instagram ने Reel का फीचर इसीलिए निकाला था
तो दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं
Instagram की Reel पर views कैसे लाएं
दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको Reel बनाने के लिए एक कैटागरी को डिसाइड करना होगा क्योंकि जब भी किसी को किसी टॉपिक के बारे में जानना हो या देखना होता है तो वह उस कैटागरी की Reel को देखना बहुत अधिक पसंद करता है इसीलिए सबसे पहले आपको एक Reel की कैटागरी को डिसाइड करना होगा कि हमें किस कैटिगरी में Reel को बनाना है
Instagram पर अपनी Reel डालें
यदि आप Instagram पर स्वयं की Reel को अपलोड करते हैं तो लोग आपकी Reel को देखना बहुत ज्यादा पसंद करेंगे क्योंकि जो आप सोच सकते हैं या कोई कुछ ऐसी एक्टिविटी कर सकते हैं जिससे लोग ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं तो आप की Reel काफी ज्यादा वायरल होने के अधिक Chance बन जाते हैं इसीलिए आपको Instagram पर अपनी Reel को अपलोड करना चाहिए
दोस्तों इसके बाद यह प्रश्न उठता है की
Reel किस प्रकार के टॉपिक पर बनाई जाए जो ट्रेंड में हो
यदि आप Reel की कैटिगरी को डिसाइड कर चुके हैं तो आपको उससे रिलेटेड ट्रेंड में चल रही Reel को देखकर उनसे संबंधित Reel बनानी चाहिए यदि आप ऐसा करते हैं तो Reel पर Views आने के बहुत अधिक Chance बन जाते हैं
लेकिन आपको किसी की Reel को कॉपी पेस्ट करके अपलोड नहीं करना अन्यथा आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ जुड़ने वाले लोग आपकी Reel को देखना पसंद नहीं करेंगे
Instagram पर Reel लगातार बनाएं
दोस्तों Instagram पर Reel बनाते हैं और Reel देखा आपसे जितने भी लोग जुड़ते हैं वह Reel का बेसब्री से से इंतजार करते हैं यदि आप Instagram पर Reel कभी-कभी बनाते हैं तो आप से लोग दूर होते जाते हैं जिससे आपकी Reel पर भी Views कम आने के Chance हो जाते हैं इसीलिए आपको यह डिसाइड करना होगा कि 1 हफ्ते में कम से कम चार से पांच Reel अपलोड करनी होगी यदि आप शुरुआत में ऐसा करते हैं तो आपसे बहुत अधिक संख्या में लोग जुड़ सकते हैं और Reel पर Views आने की संभावना हो जाती है
Instagram पर Reel किस क्वालिटी की बनानी चाहिए
दोस्तों आजकल Instagram पर बहुत सारी Reel अपलोड होती है जिनमें से कुछ ही Reel ट्रेन में आती है क्योंकि बाकी बची हुई Reel की क्वालिटी कहीं ना कहीं ज्यादा अच्छी नहीं होती और Instagram पर Reel 15 से 30 सेकंड की होती है इसीलिए लोग Instagram पर हाई क्वालिटी की Reel को देखना ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए आपको Instagram पर हाई क्वालिटी की Reel अपलोड करनी चाहिए यदि आपके पास हाई क्वालिटी की Reel बनाने के लिए हाई क्वालिटी का कैमरा नहीं है तो जो आपके पास है उससे बढ़िया से बढ़िया Reel बनाने की कोशिश करनी चाहिए
Instagram पर Reel अपलोड करते समय #tag इस्तेमाल करें
दोस्तों Instagram मैं सबसे ज्यादा #tag का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि #tag पर क्लिक करते ही #tag की बहुत सारी Reel आपके सामने आ जाते हैं और यदि आप की Reel ऐसा करते ही सामने आ जाती है तो आप की Reel पर लाइक और Views आने के बहुत अधिक Chance बन जाते हैं इसीलिए आपको #tag का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए
Instagram पर Reel के लिए Collaboration क्यों करना चाहिए
यदि आप Instagram पर Reel बनाते हैं और आपके साथ हैं लोग जुड़ने लगते हैं यदि आप की तरह कोई दूसरा व्यक्ति या कोई दोस्त है जो Instagram पर Reel बनाता है तो आप उसके साथ collaboration कर सकते हैं जिससे दूसरे व्यक्ति या दोस्त के साथ जुड़ने वाले लोग आपसे जुड़ सकते हैं इसीलिए आपको collaboration अवश्य करना चाहिए
Instagram की Reel पर Views लगाने के लिए Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं
दोस्तों यदि आपके बहुत सारे Reel बनाने के बाद भी आपकी Reel पर लाइक और Views नहीं आ रही है तो आपको इसके बाद Instagram Ads का उपयोग करना चाहिए लेकिन Instagram पर Ads चलाने के लिए आपको पैसे भी खर्च करने होंगे और यदि आप का Reel काफी अच्छा है और वह लोगों तक पहुंच रहा है तो आपके साथ Real Follower जुड़ जाते हैं और वह लोग आपकी सभी Reel को देखना पसंद करेंगे इसीलिए आपको Instagram Ads का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए
दोस्तों यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए Instagram पर Reel बनाते हो और अपलोड करते हैं तो आप की Reel पर Like और Views आने के बहुत अधिक Chance बढ़ जाते हैं
तो दोस्तों आज की टॉपिक के बारे में बस इतना ही चलिए मैं content को अपने बैंडअप करता हूं
धन्यवाद !!!