Ajju bhai kon hai? | Total Gaming kiska youtube channel hai? | Ajju bhai face reveal | Face reveal total gaming


नमस्कार दोस्तों

स्वागत है एक और फ्रेश पोस्ट में और इस पोस्ट में हम एक ऐसे टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं जो कि YOUTUBE पर काफी ज्यादा सर्च किया जाता है जिसका नाम है Ajju Bhai कौन है और उसने अभी तक अपना फेस रिवील क्यों नहीं किया है तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं

तो चलिए बिना समय को गवाए हुए टॉपिक की तरफ चलते हैं और इस पर चर्चा करते हैं

दोस्तों टॉपिक शुरू करने से

पहले Ajju Bhai के बारे में जानते हैं Ajju Bhai कौन है और अजय भाई क्या करते हैं

AJJU BHAI KON HAI
AJJU BHAI NE ABHI TAK APNA FACE REVEAL KIYA HAI

दोस्तों Ajju Bhai एक YOU-TUBER है और उसके YOUTUBE CHANNEL का नाम TOTAL GAMING है और Ajju Bhai अपने YOUTUBE CHANNEL पर फ्री फायर और PUBG जैसे गेम की हाईलाइट और लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और Ajju Bhai के इस TOTAL GAMING CHANNEL पर 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर कंप्लीट हो चुके हैं और उसके बावजूद भी Ajju Bhai ने अपना फेस रिवील अभी तक नहीं किया है यह काफी चौंकाने वाली बात है क्योंकि हर कोई व्यक्ति अपने आप को दुनिया के सामने के लिए बहुत कुछ करता है लेकिन Ajju Bhai ने अभी तक अपना फेस किसी को नहीं दिखाया है

Ajju Bhai कहां के रहने वाले हैं?


दोस्तों Ajju Bhai INDIA के गुजरात अहमदाबाद के रहने वाले हैं

Ajju Bhai ने अपना YOUTUBE CHANNEL कब START किया?


दोस्तों Ajju Bhai ने अपना YOUTUBE CHANNEL जिसका नाम TOTAL GAMING है उन्होंने अक्टूबर महीने की 9 तारीख को 2018 में START किया था और यह YOUTUBE CHANNEL इंडिया में गेमिंग कैटेगरी में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर सेट करने वाला पहला CHANNEL है और इन से पहले काफी YOUTUBE पर CHANNEL है और काफी ज्यादा चर्चा में भी होते हैं लेकिन अभी तक किसी भी गेमिंग कैटिगरी के YOUTUBE CHANNEL ने 20 मिलीयन सब्सक्राइबर अभी तक हिट नहीं किए हैं

TOTAL GAMING YOUTUBE CHANNEL किसका है ?

आप लोग यदि FREE FIRE की YOUTUBE CHANNEL पर VIDEO देखते हैं तो आपको पता होगा कीTOTAL GAMING YOUTUBE CHANNEL AJAY नाम के व्यक्ति का है जिसे हम अज्जू भाई के नाम से ज्यादा जानते हैं और AJAY का ही TOTAL GAMING YOUTUBE CHANNEL है

AJJU BHAI के कितने YOUTUBE CHANNEL है ?

आप लोगो ने AJJU BHAI के एक CHANNEL के बारे में तो काफी सुना होगा लेकिन इसके बाद भी AJJU BHAI का एक और CHANNEL है जिसका नाम है TOTAL GAMING LIVE
लेकिन इस पर भी 5 मिलियंस से अधिक सब्सक्राइबर हैं लेकिन यह CHANNEL TOTAL GAMING से कम पॉपुलर है और इसके बारे में काफी कम लोगो को पता है।

Ajju Bhai का गेमिंग स्ट्रीम में कौन सा शब्द बोलते हैं?


दोस्तों Ajju Bhai अपने लाइव स्ट्रीमिंग या फिर हाईलाइट गेमिंग की वीडियो में एक शब्द सबसे ज्यादा बोलते हैं जिसका नाम है चिमकांडी और यह शब्द काफी ज्यादा लोगों में वायरल हुआ और इसी के कारण Ajju Bhai की सब्सक्राइबर की संख्या काफी ज्यादा मात्रा में बड़ी वह हर कोई फ्री फायर गेम खेलने वाले व्यक्ति जानता है की चिमकांडी शब्द कौन बोलता है सबसे ज्यादा और उसका नाम है Ajju Bhai

Ajju Bhai ने अभी तक अपना फेस रिवील क्यों नहीं किया है

दोस्तों इस प्रश्न का जवाब अभी तक किसी को नहीं मिला है क्योंकि Ajju Bhai ने अभी तक अपने फेस को रिवील करने के सिर्फ और सिर्फ 2 साल निर्धारित की है जोकि है 2021 और 2023 लेकिन Ajju Bhai ने यह भी कुछ समय बताया था की शायद ऐसा हो सकता है और नहीं हो सकता है और एक वीडियो में CARRY MINATI ने Ajju Bhai से पूछा था की आप अपना फेस रिवील क्यों नहीं करते इतनी ऑडियंस होने के बावजूद भी तो Ajju Bhai ने बोला था की मैं सिर्फ YOUTUBE पर वीडियो इसलिए अपलोड करता हूं क्योंकि मुझे वीडियो बनाना अच्छा लगता है और मुझे गेम खेलना भी अच्छा लगता है इसीलिए मैं YOUTUBE पर वीडियो अपलोड करता हूं और मुझे यहां से इनकम भी काफी अच्छी हो जाती है लेकिन मैं यहां सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट करने के लिए आता हूं और मुझे एक साधारण जिंदगी जीना काफी अच्छा लगता है इसीलिए मैं अपना फेस नहीं करना चाहता हूं

और लोगों के दिमाग में एक प्रश्न और आता है कि

Ajju Bhai महीने में कितने पैसे कमाते हैं YOUTUBE से?


दोस्तों की मंथली इनकम YOUTUBE से 1500000 रुपए है और 1 साल में YOUTUBE से इनकम दो करोड़ रुपए है अभी के समय में और Ajju Bhai एक वीडियो से लगभग 3 से 4 लाख रुपए कमाते हैं और Ajju Bhai अभी तक YOUTUBE से 15 करोड़ रुपए कमा चुके हैं अभी तक लेकिन यह बात कहां तक सच है यह तो सिर्फ और सिर्फ Ajju Bhai ही बता सकते हैं

Ajju Bhai की फ्री फायर आईडी का नाम क्या है?


दोस्तों Ajju Bhai की शुरुआत में फ्री फायर की दो आईडी थी
पहली आईडी का नाम ajjubhai93 और दूसरी आईडी का नाम ajjubhai94 था लेकिन वर्तमान समय में Ajju Bhai सिर्फ और सिर्फ एक आईडी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं जिसका नाम है ajjubhai94
 
आज इस टॉपिक पर हमने चर्चा की है जोकि इस तरह है
AJJU BHAI कौन है TOTAL GAMING YOUTUBE CHANNEL किसका है AJJU BHAI कहा के रहने वाले हैं AJJU BHAI KI TOTAL GAMING YOUTUBE CHANNEL से एक महीने की इनकम क्या है और एक साल की INCOME क्या है और TOTAL GAMING YOUTUBE CHANNEL  से कितना पैसा कमाया है और AJJU BHAI के कितने YOUTUBE CHANNEL है
 
तो आज के टॉपिक के बारे में बस इतना ही
यदि आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं
और में इसी के साथ इस आर्टिकल को बेन्डप करता हूँ
धन्यवाद !!!
 
AB Vinayak

Hello My name is AB Vinayak And I have been working in the online industry for the last 3 years and with this I also run my blog website, where I share my personal experiences and at the same time I provide content related to the information that all your work Has Thank you

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने