Who is the great player of cricket:क्रिकेट का महान खिलाड़ी कौन है?

क्रिकेट का महान खिलाड़ी कौन है?

Who is the great player of cricket?
Who is the great player of cricket.

क्रिकेट जगत के दुनिया में यह सवाल तो अक्सर आता है की क्रिकेट का महान खिलाडी है और इस सवाल का जवाव सीधा नहीं मिल पता है क्यों की क्रिकेट खेल की दुनिया में जो भी खिलाडी अच्छी पारी दिखता है उसका नाम समाचार में मुख्य पृष्ट दिखाई देता है और टीवी न्यूज़ में मुख्य हैडिंग होती है। 

फिर कौन है महान खिलाडी?

आज कल हम देख रहे हैं की विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के शतक का रिकॉर्ड के पीछे चल रहे हैं और विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को अपनी इंस्प्रेशन मानते हैं और सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के भगवान माने जाते हैं और सचिन तेंदुलकर को दुनिया के हर कोने से चाहने वाले मिल जायेगे परन्तु विराट कोहली भी कम नहीं हैं क्यों की विराट कोहली क्रिकेट की तीनो फॉर्मेट में उनका नाम टॉप में रहता है और दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाडी हैं
काफी लोगो को तो यही लग रहा होगा की सचिन तेंदुलकर या फिर विराट कोहली इन दोनों में से कोई एक होगा
लेकिन इन सभी को छोड़कर एक ऐसा खिलाडी है जो की हर समय अपने खेल से प्रभावित करता रहा है उसका नाम है सर डॉन ब्रेड मेन है
Sir Don Bradman

सर डॉन ब्रेड मेन ने अपने करियर के शुरुआती साल में काफी कीर्तमान हासिल किये हैं जिसमे से अभी भी कुछ कीर्तमान का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है
इस क्रिकेट जगत के खिलाडी के बारे में बहुत कम लोगो को पता होगा।
सर डॉन ब्रेड मेन ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेट जगत की दुनिया के बल्लेबाज हैं
और ऑस्टेलिया में उनके फोटो की डाक टिकट भी जारी की गई और सिक्के भी ढाले गए | 
सर डॉन ब्रेड में का टेस्ट कैरियर  
सर डॉन ब्रैड मेन ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 30 नवम्बर 1928 को इंग्लैंड टीम के बीच थी। और इसके द्वारा अंतिम टेस्ट मैच 18 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के ही विरुद खेला था। सर डॉन ब्रेड मेन ने अपने क्रिकेट टेस्ट मैच में केवल और केवल 52 मैच खेले जिसमे सबसे उच्यतम स्कोर 334 रन एक पारी में बनाये और अपने टेस्ट कैरियर में 21 शतक और 13 अर्धशतक लगाए।  

धन्यवाद !!!
.
AB Vinayak

Hello My name is AB Vinayak And I have been working in the online industry for the last 3 years and with this I also run my blog website, where I share my personal experiences and at the same time I provide content related to the information that all your work Has Thank you

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने