इंटरनेट काम कैसे करता है और आप तक कैसे पहुँचता है?
यदि आप इंटरनेट को काफी टाइम से यूज कर रहे है तो आपके मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया हो की
इंटरनेट काम कैसे करता है और हमरे फ़ोन से कैसे कंटेंट हो जाता है और जिससे हम इंटरनेट पर कुछ भी जानकारी और मनोरजन देख सकते हैं और दुसरो तक जानकारी शेयर कर सकते हैं।
आज हम इस टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं
यदि आपको इस टॉपिक के बारे में पता है तो आप यह टॉपिक स्किप कर सकते हैं लेकिन में इस टॉपिक को जरूर रेकमेण्ट करुगा की शायद कुछ ऐसे भी पॉइंट हो सकते हैं जिसके बारे में आपको पता न हो और यदि अपने यह टॉपिक स्किप कर दिया तो यह टॉपिक के मैं पॉइंट को मिस कर सकते हैं
इंटरनेट क्या है ?
इंटरनेट की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर आप किसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और चाहे तो आपके पास किसी से समन्धित जानकारी है तो आप भी शेयर कर सकते है दो या दो से अधिक वस्तुओ का आपस में जुड़ना एक दूसरे की बारे में जानकारी देना ही इंटरनेट कहलाता है
इंटरनेट आप तक कैसे पहुँचता है ?
आप के मन में एक सवाल तो जरूर आता हो की इंटरनेट हमारे फ़ोन में कैसे आता है इस सवाल का जवाव यह है की
इंटरनेट एक दूसरे से कनेक्ट है इंटरनेट को कनेक्ट करने के लिए समुद्र में ऑप्टिक फीवर की बहुत साडी वायर बिछी हुई हैं और ये
वायर आपके देश प्रदेश सिटी और गांव तक बिछाए गए हैं जिसकी मदद से इंटरनेट आपके फ़ोन और राऊटर में आ पता है
इंटरनेट को आप तक पहुंचने में कितना पैसे लगता है ?
कभी न कभी आपके दिमाग में ये सवाल तो आया होगा की इंटरनेट को हमारे पास आने में कितना पैसा लगता है
आप लोगो को सुनकर हैरानी होगी की इंटरनेट को आपके पास आने में कोई भी पैसे नहीं लगता है
तो आपके दिमाग में एक और सवाल आ रहा होगा की फिर हमसे इंटरनेट का चार्ज क्यों लिया जाता है
तो हम आपको बाते हैं की इंटरनेट का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है चार्ज तो केवल उन वायर का लिया जाता है जो आपके देश
प्रदेश सिटी और गांव में बिछा हुआ है और जिस कंपनी ने ये वायर बिछवाया है और इंटरनेट का चार्ज फिक्स करती है
इंटरनेट तीन कंपनी के तहत चलता है जिसकी वजह से इंटरनेट का चार्ज लगता है
इंटरनेट आप भी बना सकते हैं लेकिन कैसे ?
आप लोगो को में बताऊ की आप भी इंटरनेट बना सकते हैं जिस प्रकार मैंने आप लोगो को बताया की इंटरनेट को वायर दुवारा कनेक्ट किया गया है ठीक उसी तरह आप भी इसी प्रकार की वायर का यूज करके इंटरनेट बना सकते हैं आप लोगो यदि पता होगा की एक कंप्यूटर का डाटा दूसरे कंप्यूटर में कैसे आ जाता है ठीक उसी ट्रिक से आप खुद का एक इंटरनेट बना सकते हैं
भारत में इंटरनेट किस कंपनी ने पहले दिया था ?
भारत में इंटरनेट सबसे पहले बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी ने १९९५ में दिया था तब इंटरनेट की स्पीड कुछ ज्यादा नहीं थी तब इंटरनेट की शुरुआत थी भारत में।
इंटरनेट काम कैसे करता है और टेलीकॉम कंपनी हमसे पैसे क्यों लेती हैं ?
इंटरनेट काम कैसे करता है ये सवाल यदि आपके दिमाग में आया है तो आपके सवाल का जवाव हमारे पास है दोस्तों इंटरनेट इंडिया को
मिलाकर वर्ल्ड में जो ऑप्टिकल फीवर की जो वायर बिछी हुई उसके माध्यम से आप तक इंटरनेट आ पता है
दोस्तों आप सभी से इंटरनेट का चार्ज टेलीकॉम कंपनी निर्धारित करती हैं की कितना चार्ज लिया जाये क्युकी टेलीकॉम कंपनी अपने टावर
लगाकर आप तक इंटरनेट पहुँचती हैं।