Anuradha Paudwal's son Aditya Paudwal dies

 अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का हुआ निधन।

काफी समय से किडनी की परेशानी की बजह से चल रहे बीमार आदित्य पौडवाल का निधन आज अश्पताल में हो गया।
aditya paudwal


आदित्य पौडवाल की उम्र इस समय 35 वर्ष थी इतनी कम उम्र में आदित्य पौडवाल का निधन हो गया।
आदित्य पौडवाल की माँ अनुराधा पौडवाल एक सिंगर हैं और अपनी माँ के साथ आदित्य पौडवाल भी एक सिंगर थे।
आदित्य पौडवाल के निधन से फ्लिम इंडस्ट्री में काफी शोक सा छा गया है।
2020 के कॉरोनकाल की महामारी में फ़्लिमी दुनिया से लगातार खबर आ रही हैं।
आदित्य पौडवाल की निधन की खबर इस कॉरोनकाल में और ज्यादा फ्लिमी जगत में शोक का माहोल बना दिया है।
आदित्य पौडवाल कोरोना के lockdown से किडनी की परेशानी से काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे और आज आदित्य पौडवाल का निधन हो चुका है। ये फ्लिमी जगत के लिए होनहार म्यूजिशियन थे।

शंकर महादेवन सिंगर ने आदित्य पौडवाल के निधन पर अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर दुःख को साझा किया है।

shankar mahadevan


आदित्य पौडवाल ने शंकर महादेवन के साथ काफी प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।
शंकर महादेवन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि आदित्य पौडवाल कि निधन कि खबर सुन कर में टूट चुका हूँ।
में इस दुःख के समय से उबर नहीं पा रहा हूँ। में उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूँ लव यू आदित्य पौडवाल आप हमेशा याद आएंगे।


AB Vinayak

Hello My name is AB Vinayak And I have been working in the online industry for the last 3 years and with this I also run my blog website, where I share my personal experiences and at the same time I provide content related to the information that all your work Has Thank you

لا يسمح بالتعليقات الجديدة.*

أحدث أقدم