न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रन से हराया।
India vs New Zealand first t20 match full highlights
भारत बनाम न्यूजीलैंड चल रही t20 सीरिज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रन से बेमिसाल शिकस्त दी
और टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।
पहले टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण किया।
न्यू जीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी टिम सेफ़र्ट 84 रन की धमाकेदार पारी के दम पर भारत को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
भारत की टीम न्यूजीलैंड के एक विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जवाब में इंडिया की टीम 19.2 और में 139 में बनाकर ऑल आउट हो गई।
इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन एम एस धोनी ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 बॉल में 39 रन बनाए।
और न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन टिम सेफ़र्ट ने सात चौके और 6 छक्के की मदद से 43 गेंद में 84 रन बनाए और शतक लगाने से चूक गए।
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी: टिम सेफ़र्ट 84 रन, कॉलिन मुनरो 34 रन, केन विलियमसन 22, रन डेरिल मिशेल 6 रन, रॉस टेलर 23 रन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 3 रन, मिशेल सेंटनर 7 रन नाबाद, स्कॉट कुगलेइजन 20 रन नाबाद
भारत गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार 4 ओवर में 47 रन एक विकेट, खलील अहमद 4 ओवर में 48 रन एक विकेट, कुणाल पांड्या 4 ओवर में 37 रन एक विकेट, हार्दिक पांड्या 4 ओवर में 51 रन 2 विकेट, यजुवेंद्र चहल 4 ओवर में 33 रन एक विकेट
भारत बल्लेबाजी : रोहित शर्मा 1 रन, शिखर धवन 29 रन, विजय शंकर 27 रन, ऋषभ पंत 4 रन, महेंद्र सिंह धोनी 39 रन, दिनेश कार्तिक 5 रन, हार्दिक पांड्या 4 रन, कुणाल पांड्या 20 रन, भुवनेश्वर कुमार 1 रन, यजुवेंद्र चहल 1 रन, खलील अहमद 1 रन नाबाद
न्यूजीलैंड गेंदबाजी : तिम साउदी 4 ओवर 17 रन 3 विकेट, स्कॉट कुगलेइजन 2 ओवर में 34 रन, लॉकही फर्ग्यूसन 4 ओवर में 22 रन दो विकेट, एम सैंटनर 4 ओवर में 24 रन दो विकेट, डैरिल मिशेल 2.2 ओवर में 13 रन 1 विकेट, ईश सोढ़ी 3 ओवर में 26 रन 2 विकेट