india vs west indies tours October 2018 Aj-stayle.blogspot.com
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाई।
![]() |
| India vs west indies tours October 2018 |
भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव और उमेश यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करके । कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 ओवर में 74 रन देकर 3 विकेट हासिल किए ।और उमेश यादव ने 23 ओवर में 83 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए।
वेस्टइंडीज पहले दिन
बल्लेबाजों आर बी 4s 6s एसआर
क्रेग ब्रैथवाइट 14 68 2 0 20.5 9
कियरन पॉवेल 22 30 4 0 73.33
शाई आशा 36 68 5 0 52.9 4
शिमोन हेटमीर 12 34 2 0 35.2 9
सुनील एम्ब्रिस 18 26 3 0 69.23
रोस्टन चेस 98 174 7 1 56.32
शेन डोविच (डब्ल्यू) 30 63 4 1 47.62
जेसन होल्डर (सी) 52 92 6 0 56.52
देवेंद्र बिशू 2 15 0 0 13.33
भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 127 पर सिमटी, भारत को जीत के लिए 72 रनों की दरकार भारत को अब जीत के लिए 71 रनों की जरूरत है
वेस्टइंडीज की टीम के तरफ से दूसरी पारी में केवल सुनील एम्ब्रिस ही कुछ हद तक अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहे। सुनील एम्ब्रिस ने 38 रन की पारी खेली।
आपको बता दें कि उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। अपने टेस्ट करियर में पहली दफा उमेश यादव ने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है।
उमेश यादव के अलावा 3 विकेट जडेजा ने चटकाए तो वहीं 2 विकेट अश्विन ने शिकार करने में सफलता पाई। कुलदीप यादव को एक विकेट मिला। IIC रैकिंग में भारत को मिला पहला स्थानindia vs west indies tours October 2018
भारतीय टीम 72 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में ही मैच अपने नाम किया।
बिना किसी नुकसान के।
बल्लेबाजों आर बी 4s 6s एसआर
पृथ्वी शॉ 33 45 4 0 73.33
लोकेश राहुल 33 53 1 1 62.26
मैंन मैच - उमेश यादव
