भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया।
भारत की टीम ने दूसरे t20 मैच को जीतकर t20 सीरीज में वापसी की।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रही t20 सीरीज के दूसरे t20 मैच में न्यूजीलैंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ईडन गार्डन में चल रहे दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंडिया को निर्धारित 20 ओवर में 159 रन का लक्ष्य दिया।
दूसरे t20 मैच में भारत की टीम 159 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी।
जवाब में इंडिया की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना दिए।
भारत की टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 50 रन बनाए। और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 रन नाबाद बनाकर जीत में अहम योगदान दिया।
और गेंदबाजी में कुणाल पांड्या ने अपने बेहतर पराक्रम से न्यूजीलैंड के तीन मुख्य विकेट हासिल किए।
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी : टिम सीफर्ट 12 रन, कॉलिन मुनरो 12 रन, केन विलियमसन कप्तान 20 रन,
डेरिल मिशेल 1 रन, रॉस टेलर 42 रन, डी ग्रैंडहोम 50 रन, मिचेल सैंटनर 7 रन, स्कॉट कुग्गेलिजन 2, रन टिम साउदी 3 रन
भारत गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार 4 ओवर 29 रन एक विकेट, खलील अहमद 4 ओवर 27 रन दो विकेट, हार्दिक पांड्या 4 ओवर 36 रन 1 विकेट, कुणाल पांड्या 4 ओवर 28 रन 3 विकेट, यूज़वेंद्र चहल 4 ओवर 35 रन
भारत बल्लेबाजी : रोहित शर्मा कप्तान 50 रन, शिखर धवन 30 रन, ऋषभ पंत 40 रन नाबाद, विजय शंकर 14 रन, महेंद्र सिंह धोनी 20 रन नाबाद
न्यू जीलैंड गेंदबाजी : टिम साउदी 4 ओवर 34 रन,
स्कॉट कुग्गेलिजन 3.5 ओवर 32 रन, लॉकी फर्ग्यूसन 4 ओवर 31 रन एक विकेट , मिचेल सैंटनर 2 ओवर 16 रन, ईश सोढ़ी 4 ओवर 31 रन एक विकेट,
डेरिल मिशेल 1 ओवर 15 रन एक विकेट